मौसम अपडेट....!!!
संजय कुँवर जोशीमठ
पहाड़ों में मौसम ने ली करवट, ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश और बर्फबारी!जोशीमठ के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी.बदरीनाथ हेमकुंड साहिब गोरसों औली टॉप सहित चिनाप घाटी में हो रहा हिमपात निचले इलाकों में हल्की बारिश के साथ शीतलहर का प्रकोप! कड़ाके की ठण्ड से सराबोर हुई नीती माणा घाटी.मौसम विभाग के अनुसार आगामी 03 दिनों तक पहाड़ों में मौसम खराब रहेगा और कड़ाके की ठण्ड पड़ेगी।