चमोली जिले में धन तेरस की रही धूम

चमोली जिले के बाजारों धन तेरस का पर्व उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। गुरूवार को जिले के गोपेश्वर, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, पोखरी, चमोली, नंदप्रयाग, थराली, गौचर सहित सभी बाजारों में दिनभर धन तेरस की खरीददारी के लिये चहल-पहल बनी रही।


हांलांकि इस बार कोरोना संक्रमण और दो दिनों के धन तेरस को लेकर बाजारों में बीते वर्षों की अपेक्षा कम ही लोग खरीदारी के लिये पहुंचे। बाजारों में लोग बर्तन और अन्य सामानों की अच्छी खरीदारी की। वहीं बाजारों में पहुंचे लोगों की एटीएम के बाहर भी लाइनों में खड़े दिखाई दिये। गोपेश्वर में लोगों ने दुपहिया वाहनों से अधिक कारों की खरीदारी में दिलचस्पी दिखाई है। यहां धन तेरस के मौके पर गोपेश्वर में 35 मारुती वाहनों बिक्री हुई। जबकि दीपावली तक कुल 85 वाहनों की बुकिंग शोरुम में पंजीकृत है। वहीं हुंडई शोरुम से धनतेरस पर 12 वाहन बेचे गये। जबकि दिपावली तक 30 वाहनों की डिलवरी की जानी है।