औली में सीजन का पहला हिमपात, पर्यटकों ने उठाया बर्फबारी का लुत्फ - औली से संजय कुंवर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

जोशीमठ के बुग्याली क्षेत्रों में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली तो देखते ही देखते गौरसों और औली बुग्याल में बर्फ के सफेद फोहे गिरने लगे और कुछ देर बाद पूरा औली क्षेत्र सफेद हो गया औली में रोप वे और वाहनों से सैर करने पहुँचे कुछ भाग्यशाली पर्यटकों को इस साल की पहली बर्फबारी देखने का मौका।


प्रकृति ने आज कुछ पलों के लिए दे दिया बर्फ की सफेद फाहों को देख पर्यटक काफी खुश नजर आये। कुछ देर तक बर्फ बारी होने के बाद फिर से बर्फबारी थम गई।हिमक्रीड़ा स्थली औली में इस सीजन का पहला हिमपात,पर्यटकों ने खूब उठाया बर्फबारी का लुफ्त, गोरसों और औली टॉप तक हुआ आज देर शाम हल्का हिमपात।