आइटीबीपी देहरादून ने पांडुकेश्वर में लगाया नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर - संजय कुंवर पांडुकेश्वर

23 बटालियन भारत तिब्बत सीमा पुलिस देहरादून की और से अलकनन्दा घाटी के पाण्डुकेश्वर लामबगड़ क्षेत्र में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीणों के पशुधनों के लिये दवा वितरण भी किया गया। इस निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में बोर्डर  एरिया के गांवों  पांडुकेश्वर, गोविंदघाट,लामबगड़ में करीब 1400 पालतू पशुओं को पोषण विटामिन.खुराक और.पशुओं में  गर्भधारण के समय की जानकारी भी पशुपालकों  को दी गई। इस कैम्प में डॉ धर्मेंद्र ( डिप्टी कमाण्डेन्ट)



सनी मोहरवाल,सीताराम,.सहित ग्राम प्रधान बबिता पंवार, सरपंच सरिता रावत,दरवान सनवाल आदि मौजूद रहे।