विद्युत विभाग की लापरवाही : जोशीमठ का सुनील गांव तीन दिनों से अंधेरे में, लोगों में आक्रोश - संजय कुंवर जोशीमठ

 जोशीमठ : सुनील गाँव के ग्रामीण 72घण्टों से अंधेरे में, विद्युत पोल टूटने से गाँव की बिजली गुल,फोन उठाने को तैयार नही विभाग,स्टाफ और वाहन का रोना रो रहा UPCLजोशीमठ।



जोशीमठ नगर क्षेत्र का सुनील गाँव पिछले 72 घण्टों से अंधेरे में डूबा हुआ है। बताया जा रहा है कि औली रोड पर एक ट्रक द्वारा सड़क किनारे लगे बिजली के खम्बों को काफी क्षति पहुँचाई गई है,जिसके कारण यहाँ एक पोल तिरछा हो गया साथ ही इस रोड पर बिजली के तार भी झूल रहे हैं। जिससे कभी भी यहाँ बड़ा हादसा हो सकता है।गनीमत रही की पोल टूटते वक़्त बिजली के झूलते तारों से अज्ञात वाहन करंट की चपेट में नही आया वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली की लाईन टूटने के चलते पूरे सुनील गाँव में पिछले 72घण्टों सी विद्युत आपूर्ति ठप पडी हुई है। न ही यहाँ टावर काम कर पा रहा है और नही होटल होम स्टे में बिन बिजली यात्री ठहर पा रहे हैं। वहीं बिजली  विभाग द्वारा कार्यालय का फोन भी रिसीव नहीं किया जा रहा। और न ही अब तक यहाँ टूटी हुई बिजली की लाईन की मरम्मत  की जा रही है।जिसके चलते 3दिनों से सुनील गाँव में विद्युत आपूर्ति बहाल नही हो पाई है। बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग शाम ढलते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं।बता दें की नगर क्षेत्र में इन दिनों भालुओं का जबरदस्त आंतक बना हुआ है,ऐसे में  सुनील गाँव के लोगों को घुप अंधेरे में घर से बाहर निकलना भी जान जोखिम में डालना हो गया है।बिजली विभाग अब तक यहाँ बिजली आपूर्ति सुचारु करने में सफल नही हो पाया है।औली रोड सुनील टीवी टावर निवासी विवेक पंवार कहते हैं कि उनके गाँव वाली लाइन पर 72 घंटों से बिजली नही है और बिजली ऑफिस में फोन करो तो कोई जवाब तो दूर फोन उठाने को राजी नही हैं।तीन दिनों से बिजली गुल होने से सुनील गाँव में कई लोगों के होम स्टे और होटल लॉज का कारोबार पर अँधेरा छा गया है।और वहीं मोबाईल टावरों के सिग्नल भी बिजली सप्लाई बन्द होने से बन्द हो गए हैं,बड़ी बात ये बताई जा रही है की UPCL जोशीमठ के पास अपने कार्मिको को बिजली की लाईन ठीक करने के लिए आवाजाही हेतु वाहन भी नही, और स्टाफ की कमी के चलते कार्मिकों की कमी  है! तो क्या सुनील गाँव में टूटी बिजली के तार और खम्बे को खुद गाँव के लोगों ने ठीक करना होगा ?