उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने महाविद्यालय तलवाडी में चार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी - पहाड़ रफ्तार

राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, दुग्ध विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में रूसा के अन्तर्गत 4 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास कर महाविद्यालय को बडी सौगात दी। राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में रूसा के अन्तर्गत काॅन्फ्रेंस हाॅल, ई-लाइब्रेरी, कक्षा कक्षों और कम्प्यूटर लैब का निर्माण किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि तलवाडी काॅलेज को आदर्श काॅलेज बनाने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जाएंगे। इस दौरान थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उच्च शिक्ष मंत्री के आगमन राजकीय महाविद्यालय तलवाडी के प्राचार्य योगेन्द्र सिंह ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
राज्य मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में रूसा के अन्तर्गत 4 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराए जांएगे। कहा कि जल्द ही महाविद्यालय में काॅन्फ्रेंस हाॅल, ई-लाइब्रेरी, कक्षा कक्ष और कम्प्यूटर लैब बनकर तैयार होगा। इसका लाभ यहाॅ के छात्र छात्राओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए इस महाविद्यालयों में शत प्रतिशत  शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। कहा कि महाविद्यालय में ई-पुस्तकालय के साथ ही सहकारी बैंकों के एटीएम भी लगाए जाएंगे। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने आगामी 17 से 20 नंवबर तक प्रदेश के 105 महाविद्यालयों में छात्रों के लिए निःशुल्क 4जी नेटवर्क की व्यवस्था करने, खेल मैदान, तलवाडी महाविद्यालय में भूगोल विषय शुरू करने, प्रत्येक महाविद्यालय में कम से कम 4 रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने तथा निर्माण निगम की अधूरी बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू कराने की घोषणा भी की। उच्च शिक्षा मंत्री ने प्राचार्य को काॅलेज में लाइब्रेरी, खेल मैदान, शौचालय, पैदल रास्ते, महविद्यालय की चाहरदीवारी, पेयजल व्यवस्था एवं अन्य छोटी छोटी जरूरी आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कहा कि अगर किसी भी काॅलेज में ये व्यवस्थाएं नही मिली या इसके संबध में कोई भी शिकायत मिली तो संबधित काॅलेज के प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।


इस अवसर पर थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, जिला महामंत्री समीर मिश्रा नारायणबगड, थराली प्रमुख श्रीमती कविता देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपा भारती, प्रमुख देवाल दर्शन दानू, पूर्व प्रमुख थराली राकेश जोशी, प्रदेश मंत्री बलबीर घुनियाल आदि सहित उप जिलाधिकारी केएस नेगी, प्राचार्य योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।