जोशीमठ विकास खंड के आचंल में एक नयनाभिराम घाटी है। उर्गम जहाँ अनगिनत परम्परायें संस्कृति मंदिर हैं। इसी घाटी के देवग्राम ग्राम पंचायत में है भगवती गौरा देवी का मंदिर जो उर्गम घाटी की सिद्ध पीठ है।
भगवती गौरा देवग्राम के भल्ला वंशजों की कुलदेवी के साथ उर्गम घाटी की आराध्य है। जिसका हर बारह वर्ष बाद 6 महीनों की रथयात्रा का आयोजन होता है व हर वर्ष चैत्र वैशाख माह में नौ दिवसीय शिव पार्वती मेला हजारों वर्ष पुराना देवदार के वृक्ष तले जो लगभग 50 मीटर ऊंचा है यहाँ विराजमान है। भगवती गौरा की सिद्ध पीठ यहाँ गणेश कार्तिकेय कुबेर विष्णु लक्ष्मी समेत 20 से अधिक मूर्तियों के साथ - साथ द्वार पर 20 टन से अधिक वजन का पत्थर का शेर मौजूद है जहाँ नवरात्रि पर देवी की भव्य पूजा अर्चना होती है यहाँ देवी बेटी के रूप में मौजूद है।