सीमांत पैनखंडा की बेटी युवा उद्यमी प्रेक्षा कपरूवाण उत्तराखंड में देगी तकनीकी शिक्षा पर प्रशिक्षण - संजय कुंवर जोशीमठ

पैनखंडा जोशीमठ की बेटी और युवा उद्यमी प्रेक्षा कपरूवाण का मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के साथ वेबिनार लाइव संवाद  होने के बाद अब उत्तराखण्ड में भी देंगी तकनीकी शिक्षा डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर प्रशिक्षण।



बता दें की पैनखंडा की बेटी की कंपनी के देश और  दुनिया के लगभग 22 देशों में दो लाख से जादा लोग अनुनायी हैं तथा 3500 से जादा लोग डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में ट्रेनिंग ले चुके हैं ।
  जड़ों सें जुड़ाव यानी अपने राज्य उत्तराखण्ड से लगाव के चलते अब जोशीमठ की बेटी उत्तराखण्ड में तकनीक , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर  सेमिनार आयोजित करेंगी जिसके लिए मुख्यमंत्री ने न्योता दिया। देश की अग्रणी कंपनी सन फार्मा के अलावा कई बड़ी कंपनियां इनके सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर अपना कारोबार बढ़ा रही है। वहीं नासा भी इनके सोफ्टवेर प्रोडक्ट को प्रथम चरण में डाटा एनालिस्टिक पर काम कर रहा है इसके अलावा देश के नामचीन कंपनियों के इंजीनियर एवं अधिकारी डाटा एनालिस्स्टिक एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग लेकर अपने कारोबार को बढ़ा रहे हैं।