सत प्रतिशत सैंपलिंग कराने वाले राजस्व ग्राम व नगर क्षेत्र को प्रशासन करेगा पुरस्कृत - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

सत प्रतिशत सैंपलिंग कराने वाले राजस्व ग्राम, नगर क्षेत्र व निगरानी समिति को प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित व पुरुस्कृत किया जाएगा। 
कोविड 19 के संक्रमण पर रोकथाम हेतु आवश्यक है कि शत प्रतिशत लोगों की सैंपलिंग की जाय। 
सभी से अनुरोध है कि अपनी सैंपलिंग कराये जिससे कोविड 19 कि लड़ाई से जीत हासिल की जा सके। 
इस आशय की जानकारी देते हुय जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग टीम को गाँव, नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में भेजकर कोविड 19 की सैंपलिंग की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिन ग्राम, नगर क्षेत्र में कोविड 19 की 100 प्रतिशत सैंपलिंग कराई जाएगी , उन सभी ग्राम , नगर क्षेत्र व निगरानी समितियों को प्रशासन द्वारा प्रोत्साहन दिया जाएगा।
 कोविड 19 के संक्रमण पर रोकथाम हेतु आवश्यक है कि शत प्रतिशत लोगों की सैंपलिंग की जाय। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनप्रयाग व केदारनाथ में भी एंटीजन कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध हैं । 
सभी से अनुरोध है कि अपनी सैंपलिंग कराये जिससे कोविड 19 कि लड़ाई से जीत हासिल की जा सके। जनमानस से अनुरोध है कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क/फेसकवर का उपयोग करें, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे , हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोये एवं समय-समय पर सेनिटाइज करे। कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करे तथा  कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के सभी उपाय अपनाते हुए अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक एवं प्रेरित करें।


Popular posts
हरेला : जल विद्युत निगम व केदारनाथ दास सेवा मंडल द्वारा रुच्छ महादेव मंदिर में किया गया पौधरोपण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
प्रांतीय उद्योग मंडल द्वारा व्यापार मंडल की कार्यकारिणी भंग, नई की अधिसूचना जारी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
औली की खूबसूरत वादियां देख अभिभूत हुए Tv सीरियल "कहीं तो होगा" फेम अभिनेता राजीव खंडेलवाल - संजय कुँवर जोशीमठ
Image
रैणी - तपोवन में राहत एवं रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी, रविवार को अलग-अलग स्थानों पर मिले 12 शव - संजय कुंवर रैणी तपोवन
Image
छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image