प्रशासन व सेना का वाहन भिड़ंत में बाल - बाल बचे प्रशासन कर्मी - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर प्रशासन और सेना का वाहन की हुई भिडंत,बाल बाल बचे प्रशासन कर्मी।जाम में फंसे यात्रियों को पानी और बिस्किट बाँटने जा रहा था प्रशासन का वाहन।जोशीमठ थाने के समीप हुई सेना के वाहन से बड़ी टक्कर,बाल बाल बचे जाम में फंसे यात्री। बताया जा रहा कि सेना के वाहन का ब्रेक फेल हुआ जिसके चलते ये वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे स्थानीय प्रशासन के वाहन से जा टकराया।उक्त वाहन में प्रशासन के लोग हेलंग जोशीमठ नेशनल हाईवे पर जाम में फंसे यात्रियों को पानी और बिस्किट बाँटने जा रहे थे।गनीमत ये रही की वाहन का एक हिस्सा टकराते हुए वाहन रुक गया नही तो काफी जन हानि हो सकती थी।