पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर केदारनाथ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात कर केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत फैली विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की।


जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया की सीमान्त क्षेत्रों में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी।पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से भेंट कर वर्ष 2006-07 में राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत अकतोली - गौण्डार, त्रियुगीनारायण - तोषी तथा जाल तल्ला बैण्ड- चिलौण्ड स्वीकृत मोटर मार्गो का निर्माण कार्य शुरू करने, आई टी आई किमाणा में नये ट्रेडों को शुरू करने, तुंगनाथ घाटी के ताला, दैडा़, पापड़ी ग्वाड ढिलणा सहित बरसात के समय विभिन्न स्थानों पर हो रहे भूघसाव वाले स्थानों का ट्रीटमेंट तथा ग्रामीणों का विस्थापन करने, ऊखीमठ तहसील के अन्तर्गत बरसात से क्षतिग्रस्त योजनाओं का पुर्नगठन करने, तल्ला नागपुर की सीमान्त ग्राम पंचायत घिमतोली के स्वारी ग्वास में भूघसाव की रोकथाम करने, चन्दापुरी - हाट - बष्टी मोटर मार्ग पर मन्दाकिनी नदी में पुल निर्माण के सापेक्ष में अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत करने तथा राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ में बी ए प्रथम वर्ष में सीटें बढाने सहित अनेक समस्याओं के निराकरण की मांग की। पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाये हैं यदि त्रियुगीनारायण - पवालीकांठा - घुत्तू, चौमासी - खाम - मनणा,रासी- मनणा - केदारनाथ, मदमहेश्वर - पाण्डव सेरा - नन्दीकुण्ड, बुरूवा - टिगरी - विसुणी ताल, देवरिया ताल - ताली, चोपता - राकसी- मोहनखाल, सौरभुतेर - कौलाजीत कान्दी - कार्तिक स्वामी, कार्तिक स्वामी - तुंगनाथ फलासी,कार्तिक स्वामी - उसनतोली- गणेश नगर पैदल ट्रेको को विकसित किया जाता है तो स्थानीय तीर्थाटन पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होगें। उन्होंने सूबे को मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट से यदि तल्ला नागपुर व क्यूजा घाटी के अन्य तीर्थ स्थलों को भी जोड़ा जाता है तो दोनों क्षेत्रों का चहुमुखी विकास होने के साथ निकटवर्ती गांवों में होम स्टे योजना को भी बढावा मिलेगा।


Popular posts
प्रांतीय उद्योग मंडल द्वारा व्यापार मंडल की कार्यकारिणी भंग, नई की अधिसूचना जारी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
सात दिवसीय पौराणिक मांगल मेले का समापन - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
हरेला : जल विद्युत निगम व केदारनाथ दास सेवा मंडल द्वारा रुच्छ महादेव मंदिर में किया गया पौधरोपण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
काली शिला की पूजा-अर्चना से मनुष्य को अभीष्ट फल मिलता है - ऊखीमठ से लक्ष्मण नेगी की खास रिपोर्ट : ऊखीमठ - देवभूमि उत्तराखंड की पावन धरती धार्मिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक दृष्टि से साधना के क्षेत्र में अपना सर्वोत्कृष्ट स्थान रखती है, वास्तव में सिद्धि पाने के लिए साधना सदा शान्त, एकान्त और सिद्ध स्थलों में ही लाभप्रद होती है। वेदव्यास की चिन्तन भूमि, पाण्डवों का स्वर्गारोहण, उद्वव की तपस्थली, राजा भगीरथ की साधना स्थली, आदिगुरु शंकराचार्य को प्रेरणा देने वाली और महाकवि कालिदास को जन्म देकर विश्व विख्यात बनाने वाली यह हिमालय की पावन धरती है, इसलिए हिमालय के उत्तराखण्ड को तपस्या के लिए सभी तपस्वियों ने चयन किया है। देवभूमि उत्तराखंड वास्तव में ऐसी मुख्य रमणीक देव स्थली है जहाँ कनखल सती कुण्ड से लेकर 12 हजार फीट के उतंग शिखरों पर शक्तिदात्री माँ के अनेक सिद्धपीठ विधमान हैं। यदि मानव के ह्दय में इन सिद्धपीठों के प्रति विश्वासमयी भावना हो तो जगत जननी माँ के दर्शन किसी न किसी रुप में किये जा सकते हैं। इसलिए शक्ति की साधना को ही समस्त कार्यो की सिद्धि माना जाता है! माँ जगत जननी की महिमा का वर्णन ऋषि मुनियों ने भी बड़ी गहनता से किया है तथा सर्व शक्तिमान देवताओं को भी सदा ही अपनी विपदाओं के निवारणार्थ इसी आध्या शक्ति की ही उपासना करनी पडी है।परम पिता भगवान शंकर व जगत जननी मोक्षदायिनी माँ भवानी की इस तपोभूमि उत्तराखंड के कण - कण में अवस्थित देवी के शक्तिपुजो में जो मानव अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता है वह व्यक्ति सांसारिक सुखों को भोग कर अन्त में मोक्ष को प्राप्त कर युगों तक शिवलोक में पूजनीय होता है। केदार घाटी के अन्तर्गत सिद्धपीठ कालीमठ के पूर्व भाग में दो कोस दूर विशाल पर्वत पर विराजमान भगवती काली का तीर्थ काली शिला नाम से विश्व विख्यात है। इस तीर्थ में भगवती काली की विशाल शिला है तथा विशाल शिला पर 64 यंत्र विधमान हैं, भगवती काली शिला की पूजा करने से अखिल कामनाओं व अर्थों की पूर्ति होती है। काली शिला तीर्थ मधु गंगा व सरस्वती नदियों के मध्य विशाल पर्वत पर है! भगवती काली शिला मदमहेश्वर घाटी व कालीमठ घाटी के ग्रामीणों की अराध्य देवी मानी जाती है! मदमहेश्वर घाटी के राऊलैक तथा कालीमठ घाटी के ब्यूखी गाँव से पैदल मार्गों से सिद्धपीठ काली शिला पहुंचा जा सकता है। इस तीर्थ में भगवती काली के मन्दिर की पूजाये देव स्थानम् बोर्ड तथा विशाल शिला की पूजा स्थानीय हक - हकूकधारियों द्वारा की जाती है।भगवती काली शिला की महिमा का वर्णन क्रूम पुराण के अध्याय 56 के श्लोक संख्या चार में शिलातले मदं न्यस्त नास्तिकानां शब्दों में किया गया है जबकि महाकवि कालिदास ने भी काली शिला तीर्थ की महिमा का वर्णन गहनता से किया है। स्कन्ध पुराण के केदारखण्ड के अध्याय 89 के श्लोक संख्या 40 से 49 में काली शिला तीर्थ की महिमा का वर्णन विस्तार से किया गया है, केदारखण्ड में कहा गया है कि सिद्धपीठ कालीमठ के पूर्व भाग में दो कोश दूर पर्वत पर रणमण्डना नाम से महादेवी हैं! वहाँ जाने पर मनुष्य स्वस्थ देवीलोक को प्राप्त करता है। शरद व बसन्त ऋतुओं के नवरात्रों में जो मनुष्य भक्ति पूर्वक भगवती काली को नैवैध चढा़ता है वह देव लोक में युगों तक पूजनीय होता है तथा वह घुंघरूओं के समूह की माला से युक्त उत्तम विमान पर सवार होकर चारों ओर अप्सराओं के समूह, गन्धवों,सिद्धों और किन्नरो से शोभायमान हो सूर्य मण्डल का भेद करके मुनिवरो के अभीष्ट एवं दु:ख रहित ब्रह्मलोक को जाता है। यह तीर्थ समस्त पापों का शमन करने वाला और सकल उपद्रवों का नाश करने वाला है! नित्य दान करने वाले मनुष्यों को यह तीर्थ ऐश्वर्य देने वाला है! इस पर्वत पर महाकाली ने आकाश में उछलकर अत्यन्त दृढ़ हाथों से पृथिवी को ताडित किया था।आज भी वहाँ हाथों का अत्यन्त निर्मल चिह्न दिखाई देते हैं , तपस्या की सिद्धि देने वाला यही उत्तम स्थान है, इस पर्वत पर सिद्ध, गन्धर्व और किन्नर देवी के साथ सुखपूर्वक विचरण करते है।भगवती काली का पावन तीर्थ काली शिला की पूजा - अर्चना करने से मनुष्य को पुत्र पौत्रादि की प्राप्ति व यश वृद्धि का अभीष्ट फल मिलता है! इस तीर्थ में दशकों से बाबा बरखा गिरी। मुक्तेश्वर गिरी व जर्मनी निवासी सरस्वती माई भगवती काली की भक्ति में तत्लीन है! शिक्षाविद देवानन्द गैरोला,चन्द सिंह नेगी इं0कृष्ण कुमार सिंह बिष्ट अनिल जिरवाण,धीर सिंह नेगी विनोद नेगी साध्वी सरस्वती बताते है कि इस तीर्थ में एक रात्रि निवास करने से मनुष्य को परम आनन्द की अनुभूति होती है! हरेन्द्र खोयाल,शिव सिंह रावत,रवींद्र भट्ट. दलीप रावत, मदन भटट् रणजीत रावत का कहना है कि काली शिला तीर्थ में भगवती काली की विशाल शिला की परिक्रमा का विशेष महत्व माना गया है।
Image