पर्यटकों के लिए 31अक्तूबर को बंद होंगी विश्व धरोहर फूलों की घाटी नेशनल पार्क
विश्व धरोहर फूलों की घाटी नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए 31अक्तूबर को होगी बंद,कोरोना संकट के बावजूद प्रकृति प्रेमियों से गुलजार रही फूलों की घाटी। एक अगस्त को पर्यटकों के लिए खुली थी घाटी,फूलों की घाटी नेशनल पार्क के बन दरोगा दिनेश लाल ने बताया की अब तक 880 पर्यटकों ने फूलों की घाटी की सैर की है। जिसमें 8 विदेशी सैलानी ने भी किये घाटी के दीदार।आज भी दोपहर 12 बजे तक 17 पर्यटक घाटी पहुँचे है।ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक स्मिथ नें 1932 में खोजी थी ये खूबसूरत फूलों की घाटी।
फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए 31अक्टूबर को होगी बंद - संजय कुंवर घांघरिया