पीपलकोटी के पास कार दुर्घटना में भाजपा नेता मोहन थपलियाल व कुलदीप चौहान की मौत

बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के पास चाड़ा तोक में कार के अलकनंदा में गिरे होने की सूचना पर एनडीआरएफ, पुलिस रेस्क्यू कर रही है। बताया गया कि चट्टान पर दो शव नजर आए हैं। कार को लेकर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल की बताई गई है। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि घटना स्थल तक पहुंचना फिलहाल संभव नहीं है। लिहाजा एनडीअारएफ ने नदी के दूसरे छोर से नाव द्वारा नदी पार कर पहुंचने की रणनीति बनाई जा रही है। शव भी चट्टान में फंसे हैं। जिसे निकालने के प्रयास हो रहे हैं।



बताया गया कि बीती रात्रि लगभग साढे सात बजे को बदरीनाथ हाईवे पर चाड़ा नामक स्थान से एक वाहन को अलकनंदा नदी में गिरने की आवाज गुनियाला -मठ गांव के ग्रामीणों ने सुनी। ग्रामीणों ने लाइट व जोर की आवाज के बाद वाहन गिरने का आभास करते हुए पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई। हालांकि पुलिस को हाईवे पर किसी भी वाहन के गिरने की रात को सूचना अन्य माध्यमों से नहीं मिली।आज सुबह पीपलकोटी पुलिस ढूंढ खोज में जुट गई। साथ ही कोतवाल महेश लखेड़ा के नेतृत्व में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। घटना स्थल पर वाहन के गिरने के साक्ष्य मिलने के बाद जब एनडीआरएफ की टीम चट्टान पर रस्सियों के सहारे उतरी तो वहां दो शव देखे गए तथा वाहन के परखच्चे उड़े हुए मिले। बताया गया कि वाहन अलकनंदा नदी में गिरा हुआ है। बताया गया कि यह कार भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल की है। बताया गया कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व भाजपा ओबीसी मोचेü के जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान बीती सायं को कर्णप्रयाग से संगठन की बैठक से वापस लौटे थे। तब से दोनों लापता हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन प्रसाद थपलियाल केा हाल ही में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं का घटना स्थल पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। चमोली के कोतवाल महेश लखेड़ा ने बताया कि रेस्क्यू जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जोशीमठ निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष कुलदीप चौहान की गुमशुदगी की सूचना मिली है। बताया कि रेस्क्यू टीम को एक शव की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ है। यह आधार कार्ड कुलदीप चौहान का है।
हाट के ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल का कहना है कि बीती सायं को वे भी भाजपा के कर्णप्रयाग में आयोजित मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्ययोजना की बैठक में शामिल होकर वापस आए। इस दौरान सोनला में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने अकेले कार में होने के चलते उनकी कार से ओबीसी मोर्चे के कुलदीप चौहान भी बैठे।


Popular posts
हरेला : जल विद्युत निगम व केदारनाथ दास सेवा मंडल द्वारा रुच्छ महादेव मंदिर में किया गया पौधरोपण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
औली की खूबसूरत वादियां देख अभिभूत हुए Tv सीरियल "कहीं तो होगा" फेम अभिनेता राजीव खंडेलवाल - संजय कुँवर जोशीमठ
Image
प्रांतीय उद्योग मंडल द्वारा व्यापार मंडल की कार्यकारिणी भंग, नई की अधिसूचना जारी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
रैणी - तपोवन में राहत एवं रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी, रविवार को अलग-अलग स्थानों पर मिले 12 शव - संजय कुंवर रैणी तपोवन
Image
छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image