पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सात दिवसीय स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आगाज - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सात दिनी"डेस्टिनेशन आधारित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम" का हुआ आगाज, प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भर बनायेगी CBSP ट्रेनिंग



पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से जोशीमठ में सात दिवसीय डेस्टिनेशन बेस्ड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आज पर्यटन यूथ हॉस्टल जोशीमठ में आगाज हो गया है। इस प्रोग्राम में IHM देहरादूंन के  प्रशिक्षकों द्वारा जोशीमठ क्षेत्र के दूर दराज के युवाओं को होटल होम स्टे सहित आथित्य सत्कार,फूड एंड बेवरेज और लोकल डेस्टिनेशन स्किल आदि के गुरु सिखाये जायेंगे। जिला पर्यटन विकास अधिकारी चमोली बिजेंद्र पांडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी ट्रेनीजों को शुभकामनाएं दी और कहा की भारत सरकार द्वारा महज 4 राज्यों को है यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम दिया है।


उत्तराखंड और जोशीमठ क्षेत्र का सौभाग्य है की ये प्रोग्राम यहाँ के युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगारपरक बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं कार्यक्रम प्रभारी एवं सहायक पर्यटन अधिकारी जोशीमठ हीरा लाल आर्य ने कहा कि डेस्टिनेशन पर आधारित क्षमता विकास प्रोग्राम में प्रशिक्षण लेने आये सीमांत जोशीमठ क्षेत्र के युवक और युवतियों को स्किल आधारित स्वरोजगार के टिप्स प्रायोगिक रूप में दिये जायेंगे। जिन्हें IHM के मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित कर 7दिनों में स्किलफुल आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करेंगे। पहले दिन के दो सत्र वाले प्रोग्राम में युवाओं को डेस्टिनेशन पर आधारित प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई।