पंचतत्व में विलीन हुए मोहन प्रसाद थपलियाल

पंचतत्व में विलीन हुए मोहन प्रसाद थपलियाल : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और निवर्तमान बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल को आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ - साथ स्थानीय लोगों और परिवारों के सदस्यों ने अंतिम विदाई दी। उनके पैतृक गांव तपोवन में अंतिम दर्शन के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा सुबह से ही अंतिम दर्शनों के लिए लोग पहुंचे।भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री अजय कुमार के साथ बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट भी अंतिम दर्शनों और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तपोवन पहुंचे। गौरतलब है कि बीते शनिवार को कर्णप्रयाग में भारतीय जनता पार्टी की बैठक से वापस लौट रहे मोहन प्रसाद थपलियाल और ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।


पीपलकोटी के पास चाड़ा नामक स्थान पर मोहन प्रसाद थपलियाल और उनके सहयोगी नेता की कार गहरी खाई में जा गिरी थी। रविवार को खोजबीन के बाद मौके पर रेस्क्यू कार्य आरंभ किया गया सोमवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे दोनों ही नेताओं के मृतक शरीर को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करके परिजनों को सौंपा। जिसके बाद सोमवार देर शाम को सलूड - डुंगरा निवासी कुलदीप चौहान का अंतिम संस्कार हेलंग में अलकनंदा नदी के किनारे कर दिया गया था। वहीं भाजपा नेता मोहन प्रसाद थपलियाल का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया‌