बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही इंडियाज बेस्ट डांसर में धमाल बचाने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. नोरा का डांस और नए वीडियो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि अब उनकी चर्चा एक अलग बात को लेकर हो रही है. असल में नोरा फतेही ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो (DP) को बदलकर एक अजीब सी फोटो को लगा लिया है. इसे लेकर फैन्स के मन में कई सवाल उठ रहे हैं.
नोरा फतेही ने अपनी प्रोफाइल फोटो में एक रोबॉटिक स्ट्रक्चर की फोटो लगाई है. ये स्ट्रक्चर एक लड़की का है. साथ ही उनकी इंस्टाग्राम बायो में भी कुछ अजब सा लिखा हुआ है. उन्होंने Obbdi Nfsj Sboj 20.10.20 को अपनी बायो में लिखा हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर Obbdi Nfsj Sboj 20.10.20 रख दिया है और नोरा की प्रोफाइल फोटो को अपनी प्रोफाइल फोटो के तौर पर लगाया हुआ है.