रविवार को तपोवन से आगे मलारी की तरफ शलधार के पास समय दोपहर लगभग 12.30 बजे मोटरसाइकिल Hunk UK07W9929 रोड के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जिससे मोटरसाइकिल चालक पंकज बहादुर पुत्र स्वर्गीय नर बहादुर निवासी नेपाल हाल निवासी सुराई थोटा उम्र 19 वर्ष तथा उनकी माता श्रीमती मधु देवी पत्नी स्वर्गीय श्री नर बहादुर निवासी उपरोक्त उम्र 45 वर्ष रोड से अनियंत्रित होकर लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गए। सूचना पर जोशीमठ पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तथा मौके पर सर्च अभियान चलाया लेकिन लापता व्यक्तियों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। खाई के नीचे धौली गंगा है। संभवत लापता व्यक्ति धौली गंगा में बह गए हैं। उक्त स्थल पर नदी किनारे लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।