जोशीमठ में भालू के आतंक से दहशत में लोग, गाय को किया घायल - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : भालू का आंतक जारी गाय को किया घायल,वन विभाग की QRT टीम बेखबर 



जोशीमठ क्षेत्र में भालू का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है,बीते 48 घण्टों में यहाँ भालुओं द्वारा अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों पर हमले के बाद देर रात जोशीमठ बद्रीनाथ हाईवे पर गोरंग पेट्रोल पंप के समीप भालू ने एक दुधारू मवेशी पर हमला बोलकर उसे घायल कर दिया है।शाम ढलते ही नगर क्षेत्र से सटे गाँवों में इन दिनों भालुओं का आतंक छाया हुआ है। मारवाडी,सिंहधार,रविग्रांम,परसारी सुनील सहित दर्जनों गाँव भालू के आतंक से परेशान हैं,किसानों की फसलें खेतीबाड़ी बाग़ान शाक भाजी सब जंगली जानवरों ने बर्बाद कर दिये हैं। वहीं बन विभाग महकमा महज आतिशबाजी तक सीमित है। जिसको लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है।ग्रामीणों का कहना है की फॉरेस्ट की QRT टीम कहाँ पेट्रोलिंग कर रही ? कहाँ सर्च अभियान कर रही है  ? यहाँ रोज लोगों पर हमले हो रहे और मवेशियों पर हमले हो रहे वन विभाग भालुओं को लेकर सजग नही है। सिर्फ मुवावजा देने तक सीमित है। ऐसे में ग्रामीणों की सुरक्षा का जिम्मा कौन करेगा ?