हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद घाटी में पसरा सन्नाटा - संजय कुंवर गोविंदघाट

श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद पूरी लोकपाल घाटी में पसरा सन्नाटा।


गोविंदधाम से हेमकुंड साहिब के आस्था पथ पर वीरानी छाई। बिखरे प्लास्टिक कूडे के अलावा कोई नजर नही आ रहा गुरु पथ पर। कपाट बन्द होते ही घाँघरिया बेसकैंम्प में सभी स्थानीय व्यापारी होटल स्वामी सहित घोड़ा खच्चर संचालक भी अपने घर लौट चुके हैं।इस बार महज 36 दिनों की यात्रा में करीब 9 हजार श्रद्धालु पहुँचे श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब।हालांकि अभी विश्व धरोहर फूलों की घाटी नेशनल पार्क खुला हुआ है‌ प्रकृति प्रेमियों के लिए जो 31अक्टूबर को आम पर्यटकों के लिए बंद होंगी।