विकास खंड ऊखीमठ के त्रियुगीनारायण गांव की पिंकी देवी को हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही गांधी जयंती पर उनके घर जाकर सम्मान करते हुए शाॅल व प्रशस्ति पत्र देते हुए अन्य लोगों से भी उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत त्रियुगीनारायण गांव में विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ -साथ घर-घर जाकर पोस्टर चिपकाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने श्रीमती पिंकी देवी की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीमती पिंकी देवी ने कठिन परिस्थितियों में भी स्वयं को सफल किया है। विषम परिस्थितियों में पिंकी देवी ने हस्तशिल्प के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुए मिसाल कायम की है जो अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने विभागीय स्तर पर पिंकी देवी को हर तरह के सहयोग देने की बात कही। बाल विकास विभाग द्वारा पिंकी देवी को ऊन दी गई।
उनके पति की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उनकी दो लड़कियाँ हैं तथा आय का साधन न होने के कारण उन्होंने हस्तशिल्प के क्षेत्र में कारोबार शुरू किया। इस अवसर पर महिला एवं सशक्तिकरण के धीरेन्द्र धर्मवाण, जिला समन्वयक प्रीति बिष्ट, ग्राम विकास अधिकारी, व त्रियुगीनारायण के प्रधान उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी तथा सहायक परियोजना निदेशक रुद्रप्रयाग द्वारा सोनप्रयाग सीतापुर और गौरीकुंड में यात्रा व्यवस्था व पार्किंग का निरीक्षण भी किया गया।