ऊखीमठ : हाथरस ( यू पी) में दलित लड़की के सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद जीभ काटने व रीढ़ की हड्डी तोड़ने जैसी जघन्य घटना पर नगर पंचायत, व्यापार संघ व वाल्मीकि समाज ने गुरुवार देर सांय को मुख्य बाजार में सादगी से कैंडिल मार्च निकाल कर लडकी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की।
पूर्व निधार्रित कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत, व्यापार संघ व वाल्मीकि समाज से जुड़े पदाधिकारी व अन्य लोग गुरुवार देर सांय को लगभग सात बजे ऊखीमठ - मनसूना मोटर मार्ग पर नगर पंचायत के कार्यालय के निकट एकत्रित हुए तथा मुख्य बाजार से कैडिल मार्च निकालते हुए तहसील परिसर में शहीद स्मारक पहुँच कर पीड़िता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। तहसील परिसर में शहीद स्मारक में आयोजित शोक सभा को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि हाथरस की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है।उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों को शीघ्र सजा देने की मांग की। गुरिल्ला संगठन की जिला अध्यक्ष बसन्ती रावत ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं में निरन्तर इजाफा होना चिन्ता का विषय है।उन्होंने कहा कि यदि समय रहते दोषियों को सजा नहीं मिली तो अन्य राज्यों में भी इस प्रकार की घटननायें घट सकती है।व्यापार संघ अध्यक्ष आनन्द सिहं रावत ने कहा कि हाथरस की घटना दिल को दहला देने वाली घटना है। चन्द्र मोहन उखियाल ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करने होगी। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्वाण ने कहा कि देश के किसी भी कोने में महिलायें सुरक्षित नहीं है! इस मौके पर परमवीर राणा, प्रदीप सोनी, देवेन्द्र प्रसाद, सुन्दर, परशुराम, रतन, राहुल, मुकेश, सरोज, प्रियंका, आशीष, सुमित, अमित, कपिल, चांद मौजूद थे।