दशोली प्रमुख श्रीमती विनीता ने ग्राम पंचायत किरूली में कृषि विभाग के सौजन्य से कृषि यंत्र, बीज, खाद, दवाई इत्यादि वितरित किया गया।
कृषि विभाग द्वारा जिले में किसानों को मजबूत करने के लिए अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके। यहां तक कि विभाग द्वारा स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों को कृषि यंत्र दराती, कुदाल, फाउडा के साथ ही कीटनाशक दवाओं व बीज का वितरण किया जा रहा है। गुरुवार को दशोली प्रमुख विनीता देवी ने बंड क्षेत्र के किरूली गांव में जाकर सभी किसानों को कृषि यंत्र के साथ दवाईयां व बीज का वितरण किया गया। दशोली प्रमुख ने कहा कि कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का सभी किसानों को लाभ उठाना चाहिए।
इस मौके पर ग्राम पंचायत के प्रधान सभी वार्डों के वार्ड मेंबर महिला मंगल दल अध्यक्ष युवक मंगल दल अध्यक्ष तथा गांव की बुजुर्ग युवा और सभी नौजवान उपस्थित रहे।