छात्रों ने फूंका कुलपति व परीक्षा नियंत्रक का पुतला - पहाड़ रफ्तार






 श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के परिसर महाविद्यालय गोपेश्वर के बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों ने उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा न होने के चलते परीक्षा परिणाम घोषित होने में हो रही देरी के विरोध में सोमवार को महाविद्यालय के परिसर के सम्मुख श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया गया।


महाविद्यालय के बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र संदीप सिंह नेगी व अभिषेक सिंह बिष्ट ने बताया कि वर्तमान समय में लोक सेवा आयोग की ओर से प्रवक्ताओं के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसमें बीएड द्वितीय वर्ष की अंकतालिका भी संलग्न किये जाने के निर्देश दिए गये है। जबकि वर्तमान समय में कोरोना के चलते अभी तक बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा ही संपन्न नहीं हो पायी है। जिस कारण उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाया है। ऐसे वे सभी छात्र लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली कई भर्ती में शामिल नहीं हो पायेंगे। उनका कहना है कि उन्होंने पूर्व में भी विश्व विद्यालय से प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न करवाने की मांग की थी लेकिन विश्व विद्यालय प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे गुस्साये छात्रों ने सोमवार को विरोध में कुलपति व परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया। वहीं दूसरी ओर छात्र संघ अध्यक्ष पवनेश रावत, अमित मिश्रा ने भी महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजकर बीएड द्वितीय वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा जल्द करवाने की मांग की है। पुतला दहन करने वालों में संघ अध्यक्ष पवनेश रावत, संदीप सिंह, अभिषेक चमोली, कमल, अमित मिश्रा, विनोद, वंदना, किरन, सुमन, आरती, योगी,सुभाष, शरद आदि मौजूद थे।