शुक्रवार को जिला भेषज संघ मुख्यालय गोपेश्वर कोठियालसैंण में चमोली के कृषकों को आत्मा परियोजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।इस अवसर पर जिला भेषज संघ अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल ने कहा कि भेषज संघ 1977से आज तक कृषकों को जड़ी-बूटियों का कृषिकरण करने से किसानों की आय को दुगनी करने में कारगर सिद्ध हुई है। आगे इसी प्रकार से कृषकों की आय को बढ़ाने के लिए कारगर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा प्रवासीयों के लिए कृषिकरण एवं जड़ी-बूटी के उत्पादन हेतु एक लाख रुपए का अनुदान राशि दी जा रही है इसका सब कृषकों लाभ लेना चाहिए। जड़ी-बूटी शोध संस्थान के वैज्ञानिक डा0सी0पी0 कुनियाल ने जड़ी बूटियों कृषिकरण के लिए कास्तकारों को वैज्ञानिक विधियों की जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष चमोली रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि जनपद चमोली उच्चहिमालयी क्षेत्र होने के कारण यहां पर जड़ी बूटी के कृषि करण करने से किसानों की आय दुगनी होगी। बेरोजगारों को रोजगार देने में मील का पत्थर साबित होगा। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सहकारी बैंक जनपद चमोली के सभी बेरोजगारों को जड़ी बूटी से कृषिकरण करना चाहते हैं उन्हें आत्मनिर्भर भारत एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं। विकास खण्ड घाट के कृषक विक्रम सिंह एवं पुष्कर सिंह ने कहा कि हम विगत 20 वर्षों से जड़ी बूटी कृषिकरण कर रहे हैं।
और पारंपरिक खेती में कृषि करण करने से उतना लाभ नहीं मिल रहा हैं हमें आधुनिक कृषि करण की ओर अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर जनपद चमोली के अन्य कृषकों ने भी अपनेअपने अनुभवों को साझा किया। भेषज संघ द्वारा सभी कृषकों को कृषि यंत्र भी वितरित किए गए एवं उत्कृष्ट किसानों को पारितोषिक तीन हजार रुपए के चेक भी वितरण किए गये।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी, जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बर्तवाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला तिवारी, विधायक प्रतिनिधि पुष्पा पासवान, 20 सूत्री कार्यक्रम की जिला उपाध्यक्ष सुधा बिष्ट, पार्षद प्रियंका बिष्ट, संचालक अब्बल सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, पूरन सिंह, श्रीमती धोली देवी, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती कुसुम देवी, श्रीमती लक्ष्मी, लक्ष्मण सिंह, पुष्कर सिंह, प्रेम सिंह, शंकर सिंह आदि कृषकों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का संचालन भेषज संघ के सचिव मिश्रा ने किया।