चमोली जिले के पोखरी में भाजपा की मंडल प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।
पोखरी के मंडल अध्यक्ष बीरेन्द्र पाल भंडारी और नगर अध्यक्ष जितेन्द्र सती की अध्यक्षता मे भाजपा की ग्रामीण और नगर मंडल के प्रशिक्षण वर्ग तैयारी बैठक में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौपी गयी तथा भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहंुचाने का आह्वान किया गया। बैठक मे प्रशिक्षण वर्ग के जिला संयोजक रमेश मैखुरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस प्रशिक्षण वर्ग को गम्भीरता से ले और अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण वर्ग मे भाग ले साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौपी। मुख्य पालक कर्णप्रयाग के पूर्व विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि यह प्रशिक्षण 28 अक्टूबर से पूरे देश मे संचालित हो रहा है इसलिये इसे गम्भीरता से संचालित किया जायेगा। वहीं बैठक मे बोलते हुये बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि सभी कार्यकर्ता भाजपा की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को गाव गांव-गांव तक प्रसारित करे तथा अन्तिम छोर के व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुचायें। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, भेषज संघ के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र असवाल, मातवर रावत, धीरेन्द्र राणा, राधा रानी रावत, सुभाष रावत, गजपाल बत्र्वाल, राजी रावत, राजेश्वरी किमोठी, माहेश्वरी नेगी, दिनेश रडवाल, वत्सला सती आदि मौजूद थे।