बदरीनाथ नेशनल हाईवे हेलंग के समीप गुलाबकोटी में सुबह से बाधित है। नेशनल हाइवे चोडीकरण में चट्टान टूटने से भारी मलवा आने से बाधित हो गया है। नेशनल हाईवे सड़क के दोनों और लगी वाहनों की लम्बी कतारें। बदरीनाथ सहित हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों को हो रही दिक्कतें।मार्ग खोलने में जुटी है निर्माणदाई कंपनी के जेसीबी मशीनें,दोपहर तक हाई वे खुलने की संभावना है!
बदरीनाथ हाईवे चट्टान टूटने से गुलाबकोटी में सुबह से बाधित - संजय कुंवर जोशीमठ