बदरीनाथ धाम में गांधी व शास्त्री जयंती सादगी के साथ मनाई गई - संजय कुंवर बदरीनाथ

सादगी के साथ बदरीनाथ में मनाई गई महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड बदरीनाथ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सादगी के साथ मनायी गयी।
शुक्रवार को बदरीनाथ धाम स्थित ध्यान केंद्र में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की चित्र पर धर्माधिकारी श्री भुवनचंद्र उनियाल व प्रभारी अधिकारी श्री विपिन तिवारी ने माल्यार्पण कर पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि दी एवं देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर महान आत्माओं को स्मरण किया।
धर्माधिकारी श्री भुवनचंद्र उनियाल ने महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेते हुए हिंसा का त्याग करने तथा शांति और सद्भावपूर्वक जीवनयापन करने की सभी से अपील की। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया।इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी श्री राजेंद्र चौहान,  वेदपाठी श्री रविंद्र भट्ट, कुलदीप भट्ट, श्री संजय भट्ट, श्री कृपाल सिंह सनवाल, डीईओ अनसूया प्रसाद नौटियाल आदि मौजूद रहे।