🌹मां तेरे चरणों में🌹
असीम खुशियों का आश्रय है
हम अपना मस्तक नवाते है
स्वर्ग बसा है पग में तेरे
मां तेरे चरणों में शीश झुकाते है ।
मैया तू ही है पालन हारी
तेरे ही गुण हम गाते है ।
धूल भर से धन्य हो जाएं
मां तेरे चरणों में शीश झुकाते है।
स्तुति तेरी ही करते मैया
हम सब तेरे ही अर्चक है
लीन रहें भक्ति में तेरी
मां तेरे चरणों में शीश झुकाते हैं।
चढ़ाएं क्या तेरे आगे
तेरा तुझको ही अर्पण करते है
सब तेरी ही कृपा से है
मां तेरे चरणों में शीश झुकाते है।
कृतिका देवलीगडोरा बंड क्षेत्र पीपलकोटी
गोपेश्वर