उर्गम घाटी में ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामीणों को जान से मारने धमकी मामले में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।दूसरे दिन ग्रामीणों को हरीश प्रमार ब्लाक प्रमुख जोशीमठ, अतुल सती कम्युनिस्ट पार्टी माले, हरीश भंडारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जोशीमठ अजीत पाल कांग्रेस मीडिया प्रभारी बदरीनाथ विधानसभा, सुखदेव सिंह पैनखंडी, सूरज सैलानी सदस्य जिला पंचायत उर्गम वार्ड, प्रधान हेलंग लक्ष्मण बिष्ट, पूर्व प्रधान पैनी ने आन्दोलन को भरपूर समर्थन दिया। आज धरने पर 47 लोग बैठे रहे।
क्या कहते हैं ग्रामीण गदेरे के समीप जहाँ निर्माण कार्य राहुल द्वारा किया जा रहा है उसी के समीप शंकर लाल की जमीन व फसले को बर्बाद कर दिया व गदेरे का पानी अमर सिंह की खेत की ओर मोड दिया। जिससे खेत को नुकसान हो रहा है साथ ही अगल बगल के खेत मालिकों को धमकी दी जा रही है।
ग्राम पंचायत उर्गम की प्रधान कहना है कि राहुल प्रधान को बोल रहा कि मुझे यहां का नागरिक बना दो नही तो जान से मार दूंगा और गुंडागर्दी कर अपहरण करवा दूंगा। साथ ही गांव के सर्वाजनिक रास्ते बंद कर रहा है।
संयुक्त वन पंचायत सरपंच उर्गम भगवती प्रसाद सेमवाल का कहना है कि नाले के समीप निर्माण कार्य कर नाले को दूसरे खेतों की और मोड़ा जा रहा है। रात भर कार्य कर ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है। वन पंचायत में रात जाकर खनन करवा रहा है। और वन पंचायत के पत्थर चोरी कर रहा है। ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन जोशीमठ पर मिलीभगत का आरोप लगाया। अफसोस का विषय है कि जिला प्रशासन द्वारा भी उक्त प्रकरण में अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी। ग्रामीणों द्वारा आरोप अनसूचित जाति के लोगों की जमीन राहुल को कैसे दी गयी उस पर विना स्वीकृति किये निर्माण कार्य जारी कैसे और
क्यों ? उसे व्यवसाय के लिए बिजली दी जा रही है अगर लीज पर दी तो पक्का निर्माण कार्य क्यों ?
महिला प्रतिनिधि को धमकी देने एवं अपशब्द प्रयोग करने पर गिरफ्तार क्यों नही किया गया?
राहुल के खिलाफ उर्गमघाटी के लोग लामबंद हो गये हैं। और अपना आंदोलन को तेज कर दिया है।