उर्गम की प्रधान को धमकी देने वाले पर कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश,अनिश्चितकालीन धरना शुरू - रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

जोशीमठ विकास खंड के उर्गम की ग्राम प्रधान मिंकल को दिल्ली निवासी राहुल जिसने उर्गम में लीज पर जमीन ली है ने जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही ग्रामीण महिलाओं को परेशान किया जा रहा है हर ग्रामीण को धमकी दे रहा है कि यदि मुझे नागरिकता नही दी गयी तो गुंडे लाकर मरवा दूंगा। गांव के सार्वजनिक रास्ते बंद किया जा रहा साथ ही गदेरे में निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। उक्त मामले में प्रधान द्वारा जिला अधिकारी चमोली को ज्ञापन दिया गया था। लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी अब तक  न तो तहसील प्रशासन न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की गयी।जबकि जिला अधिकारी चमोली द्वारा आश्वासन दिया गया कि उपजिलाधिकारी जोशीमठ से मामले की जांच कराई जाएगी। कही दिनों के बाद भी कोई उचित कार्यवाही नही की  गयी। उर्गम घाटी के ग्रामीणों द्वारा आज  24 सितम्बर से बडगिण्डा रामलीला मैदान में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। धरने पर  38 लोग बैठे हैं। मांग पूरी न होने पर आगे उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।धरने पर बैठने वालों में मिंकल प्रधान उर्गम, देवेंद्र रावत प्रधान देवग्राम, भगवती प्रसाद सेमवाल सरपंच, उर्गम रघुबीर नेगी पी टी ए अध्यक्ष, उर्गम पूर्व प्रधान बुद्धि लाल समेत 38 लोग शामिल हैं।