भगवान बदरी विशाल के दर्शन को पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये तथा कोरोनामुक्ति हेतु प्रार्थना की। इस दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि कल पूर्व केंद्रीय मंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी इसके बाद वह सड़क मार्ग से आज 11.30 बजे श्री बदरीनाथ धाम पहुंची
मंदिर परिसर में रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी की उपस्थिति में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्यकार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह , प्रभारी,प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, दफेदार कृपाल सनवाल,नारायण नंबूदरी ने उनका स्वागत किया।इससे पूर्व उमा भारती जोशीमठ के ज्योतेश्वर महादेव मंदिर सहित आदि गुरु श्री शंकराचार्य की तपस्थली गुफा के दर्शन करने भी गई।