ऊखीमठ : विकासखंड अगस्तयमुनि की ग्राम पंचायत घिमतोली व मालखी के जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों व ग्रामीणों की बैठक ग्राम पंचायत मालखी में प्रधान तेजपाल सिंह नेगी की अध्यक्षता में समपन्न हुईं। बैठक में स्वारी ग्वास - खमोली - मालखी मोटर मार्ग निर्माण के लिए तथा क्षेत्र में तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढावा देने के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया तथा विभिन्न जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को जिम्मेदार दी गयी। बैठक में राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत स्वारी ग्वास - खमोली - मालखी मोटर मार्ग निर्माण तथा सीमान्त क्षेत्र घिमतोली, स्वारी, ग्वास, खाली, खमोली व मालखी में तीर्थाटन, पर्यटन व होम स्टे योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए सघर्ष समिति का गठन करते हुए प्रधान घिमतोली बसन्ती देवी संरक्षक, बचन सिंह रावत खमोली मुख्य सलाहकार, वन पंचायत सरपंच मालखी राजेन्द्र सिंह राणा अध्यक्ष, प्रधान मालखी तेजपाल सिंह नेगी महासचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह रावत प्रचार मंत्री, लक्ष्मण सिंह नेगी ग्वास मीडिया प्रभारी के अलावा नारायण सिंह नेगी व शिवराज सिंह नेगी, कुंवर सिंह रावत को पदेन सदस्य नामित किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत स्वारी ग्वास - खमोली - मालखी मोटर मार्ग निर्माण के लिए शीघ्र लोक निर्माण विभाग से सम्पर्क कर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य त्वरित गति से शुरू करने की पहल की जायेगी।
वक्ताओं ने कहा कि यदि मोटर मार्ग का निर्माण कार्य होता है तो इसका फायदा गणेशनगर, जागतोली,मोहनखाल,चोपता क्षेत्रों के दर्जनों गावों को मिलेगा! वक्ताओं ने कहा कि कार्तिक स्वामी तीर्थ की तलहटी में बसे उसनतोली बुग्याल में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाये हैं इसलिए क्षेत्र में तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने तथा मालखी - कार्तिक स्वामी, खाली - कार्तिक स्वामी, खमोली - कार्तिक स्वामी, स्वारी ग्वास - कार्तिक स्वामी, घिमतोली - नैणी देवी पैदल मार्गो को पैदल ट्रैक के रूप में विकसित करने, उसनतोली से मालखी पैरागलाडिग शुरू करवाने तथा सभी गाँवों में होम स्टे योजना को बढ़ावा देने की पहल की जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि मणिगुह - बन्डी - खाली मोटर मार्ग निर्माण के भी प्रयास किये जायेंगे जिससे सभी ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ मिल सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्थानीय बेरोजगारों व प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सामूहिक पहल की जायेगी।
बैठक में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मगन सिंह नेगी, उपप्रधान प्रेम सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच शिवराज सिंह नेगी, वीरता सिंह नेगी, लखपत सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह बिष्ट, बीरेंद्र सिंह नेगी, दयाल सिंह नेगी, मातवर सिंह राणा, जितार सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह नेगी, अनोद सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह नेगी, हर्षवर्धन सिंह नेगी, बिक्रम सिंह नेगी, पूर्व प्रधान माणिक लाल, प्रदीप सिंह नेगी, प्रताप सिंह नेगी, भगत सिंह नेगी, शिशुपाल सिंह नेगी मौजूद थे।