नेशनल जूनियर स्कीइंग चैंपियन महक कवाँण BEO द्वारा हुई सम्मानित
जोशीमठ की जूनियर नेशनल स्की चैंपियंन हिमपरी कु0 महक कवांण पुत्री श्री अजय कवांण कक्षा 8, राजकीय राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ की होनहार नेशनल जूनियर विंटर स्पोर्ट चैंपियंन खिलाडी को साहसिक खेल स्नो स्कीइगं के क्षेत्र में स्कूल सहित जोशीमठ क्षेत्र और उतराखंड राज्य का नाम रोशन करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जोशीमठ विवेक पंवार द्वारा सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि नेशनल जूनि0वर्ग में राष्टीय स्तर पर औली विंटर गेम 2019 में प्रदेश की और से खेलते हुए महक ने उतराखंड की झोली में पहला सिल्वर मेडल डाला था।वही जम्मू कश्मीर में युवा खेल विभाग केंद्र सरकार की पहल पर पहले खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स सन् 2019 में अपना जलवा बिखेरते हुए 2 गोल्ड मेडल हासिल किये।जिसके बाद महक को सेवा इंटर नेशनल संस्थान ने 8मार्च 2019 को उर्गम में आयोजित इंटर नेशनल फ्यूली कौथीग में एडवेंचर वुमेंस आईकन का खिताब से नवाजा। वही इस मौके पर क्षेत्र के ही हरीश डिमरी,सामाजिक कार्यकर्त्ता को शिक्षा के क्षेत्र में किये गये सराहनीय कार्यों के लिए ख0शि0अ0 जोशीमठ द्वारा सम्मानित किया गया।