जनपद चमोली के सीमान्त विकासखंड जोशीमठ के पांडुकेश्वर तपोवन सुराईठोटा रैंणी में सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखण्ड द्वारा सेवा आरोग्यम प्रकल्प के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पांडुकेश्वर में 29 तपोवन में 85 सुराईठोटा व रैणी में 85 व दशोली के मायापुर में 21 लोगों समेत 221 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखण्ड द्वारा चमोली रूद्रप्रयाग के निर्धारित 24 केन्द्रों पर हर माह की निश्चित तिथि को स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया जाता है।
स्वास्थ्य शिविर के साथ - साथ कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डा प्रदीप भरत सुधांशु, रुचि बिष्ट, हिमानी, पूजा, आशीष, नीमा एवं शकुन्तला आदि शामिल थी। सीमांत क्षेत्र वासियों के लिए इस तरह की सेवा जो आधुनिक एक्सरे समेत पैथोलॉजी लैब से लैस है लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।