बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान कुछ युवाओं से हुई बोलचाल बहस का एक वायरल वीडियो का असर सीमांत नगर जोशीमठ में भी देखने को मिला। नगर क्षेत्र के कांग्रेसियों ने आज मुख्य नटराज चौराहे पर एकत्र होकर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट का नटराज चौक में पुतला फूंकते हुए महेंद्र भट्ट डूब मरो के नारे लगाए।गौरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस कार्यक्रम के तहत चमोली के हरमनी क्षेत्र में युवाओं के साथ बोलचाल हुई थी जो मामला अब विपक्ष ने लपक दिया है और इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया है।
सीमांत जोशीमठ में कांग्रेसियों ने फूंका विधायक का पुतला - संजय कुंवर जोशीमठ