रोपवे प्रबंधन ने किया सफल रेस्क्यू मॉक ड्रिल - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ-औली रोपवे स्टाफ कोरोना संकट में भी अलर्ट, GMVN रोपवे प्रबंधन ने सफल रेस्क्यू मॉक ड्रिल कर दिखाई अपनी तकनीकी मजबूती। 



कोरोना काल में जोशीमठ औली-: रज्जु मार्ग प्रबंधन को मिली बड़ी सफलता,एशिया की सबसे लंबी और ऊँची जोशीमठ-औली रोप-वे का रेस्क्यू मॉक ड्रिल सफल, किसी भी परिस्थिति में केबिल कार से पर्यटकों  को सेफ्टी से उतारने की मॉक ड्रिल हुई सम्पन, साढ़े चार किलोमीटर लंबा है। जोशीमठ-औली  रोपवे, दो केबिल कार द्वारा जिकजैक सिस्टम से संचालित होता है ये रोप वे, एक केबिल कार में 25 लोग सवार हो सकते हैं। 



रोप व सूत्रों ने बताया है कि रोपवे में किसी भी तरह की तकनीकी खराबी आने पर केबिन में फंसे सभी टूरिस्टों को कैसे सेफ्टी से नीचे उतारा जा सकता इसको लेकर रोप वे प्रबंधन द्वारा सफल रेस्क्यू मॉक ड्रिल किया गया है। फिल्हाल कोरोना संकट में रोपवे संचालन बंद है।ऐसे में काफी लंबे समय बाद रोपवे यूनिट में ये मॉक ड्रिल हुआ है, रोप वे तकनीकी उपकरणों और अन्य मशीनों को चुस्त दुरस्त रखने के लिए भी इस तरह के ड्रिल करने जरूरी है।