राष्ट्रीय पोषक दिवस के तहत उर्गमघाटी के गीरा-बांसा में कार्यक्रम आयोजित, प्रधान देवेन्द्र रावत ने कुपोषण से बचाव की दी जानकारी -  रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

राष्ट्रीय पोषक माह  कार्यक्रम के तहत उर्गम घाटी की ग्राम पंचायत देवग्राम के आगंनवाडी केन्द्र गीरा बांसा पर राष्ट्रीय पोषक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिलाओं को सम्बोधित करते हुये ग्राम प्रधान देवग्राम देवेन्द्र रावत ने कहा कि देश में पोषण माह मनाया जा रहा है ताकि कोई भी कुपोषण का शिकार न रहे। इसके लिए जरूरी है जन जागरण हम अपने स्वास्थ्य का पोषक तत्वों के द्वारा ध्यान रखें। पहाड में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता पर हम अपने संसाधनों का उपयोग नही करते हैैं। हम जैविक खेती करके जैविक उत्पाद सब्जियों के द्वारा अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।


इस अवसर पर उन्होने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की जानकारी देते हुये कहाँ कि जनदेश स्वैच्छिक संगठन ब्लाक स्तर पर 1098 के माध्यम से बच्चों के अधिकारों का संरक्षण कर रहा है। जिसके माध्यम से खोये हुये बच्चे कुपोषित व बीमार बच्चों की सहायता की जाती है। आगंनवाडी बांसा की सरिता परमार ने कहा कि बच्चों को 6  माह तक केवल माँ का ही दूध पिलाना चाहिए मां के दूध में बड़ी ताकत होती है। अपने बच्चों को हमेशा संतुलित भोजन ही कराये और अपने बच्चों को जंक फूड से दूर रखें। आंगनबाड़ी केन्द्र गीरा की दुर्गावती रावत ने कहा कि गांव की गर्भवती धाती महिलाओं को हर माह आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा दलिया, नमक, चना, सोयाबीन सहित पोषक आहार दिया जाता है ताकि बच्चों एवं महिलायें कुपोषण का शिकार न हो।


इसके अतिरिक्त जैविक सब्जियों के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ती मंजू रावत का कहा कि हर माह बच्चों एवं महिलाओं को टीकाकरण एवं कोविड -19 के प्रति जागरूक किया जा रहा है। और 19 बच्चों को कृमिनाशक दवाइयाँ दी जा रही है। तथा ग्रामीणों के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम भी किया जा रहा है।  सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखण्ड के रघुबीर नेगी ने कहा कि जैविक खेती के माध्यम से आजीविका के  साथ- साथ हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। जैविक खेती अपनाकर हम पहाड़ को निरोग बना सकते हैं इसके लिए रासायनिक दवाइयों क त्याग आवश्यक है।अपने बच्चों के आहार में जंक फूड की जगह पहाड़ का संतुलित आहार शामिल करें। कार्यक्रम में विनेश्वरी देवी, स्नेहा राणा, राखी, विलोचना, प्रमिला देवी सहित अनेक महिलाओं ने प्रतिभाग किया।