पांच साल बीतने के बाद भी राजीव गांधी अभिनव विद्यालय जोशीमठ की स्थिति दयनीय
ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब प्रतिभावान बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चमोली, पौडी, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी के एक-एक विकास खंड में राजीव गांधी अभिनव विद्यालय की स्थापना आज से पांच वर्ष पूर्व की गयी थी जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों के होनहार बच्चों को कक्षा 6 में प्रवेश दिया गया। विद्यालय 6 से 12 तक संचालित होना था पर राज्य सरकार की बेरूखी के कारण आज तक न तो भवन बन पाया न ही बच्चों के लिए हास्टल की सुविधा उपलब्ध हो पायी अभिभावकों द्वारा अपने पाल्यों को किराये के कमरे में जोशीमठ में रखा गया जिसका किराया भी राज्य सरकार द्वारा नही दिया गया। अभिभावक संघ अध्यक्ष जगमोहन पवांर व विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत का कहना है कि अभी तक राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी अभिनव विद्यालय जोशीमठ में कक्षा 6 और 11 में प्रवेश प्रकिया शुरू नही है गणित व विज्ञान के विषय केवल एक अध्यापक के भरोसे हैं।विद्यालय में न तो सफाई कर्मी है न ही सुरक्षा गार्ड व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी विद्यालय की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में पी0 टी0 ए 0 एवं एस0 एम 0 सी द्वारा उपजिला अधिकारी जोशीमठ के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को ज्ञापन दिया गया।