जोशीमठ : कोरोना पॉजिटिव के बड़ते ग्राफ से प्रशासन अलर्ट,व्यापार सभा में पंजीकृत सभी व्यापारियों के कोरोना टेस्ट के आदेश,आज 150 सैम्पल लिए गए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।सूबे के आखिरी सरहदी नगर और 59 गाँवों के सीमांत ब्लॉक जोशीमठ सहित नंदप्रयाग घाट, थराली,देवाल,पोखरी, नारायणबगड़ ब्लॉक में लगातार कोरोना संक्रिमित मिल रहे हैं। जिले में अब तक कोविड संक्रमितों की संख्या 577 पहुंच गई है हालांकि इनमें से 380 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैैं।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सैंपल जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जोशीमठ नगर में भी बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव बाहरी लोगों के कारण क्षेत्रत्र में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम आने वाले सैकडों यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए SDM जोशीमठ के निर्देश पर मंगलवार को जोशीमठ नगर के व्यापार सभा में पंजीकृत करीब 150 व्यापारियों के आज नगर पालिका जोशीमठ के सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जाँच की गई और सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए।आज टार्गेट पूरा होने पर बाकी 500से अधिक व्यापारी लोगों का कल कोरोना टेस्ट होगा।जिले से अभी तक 18 हजार 595 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुकें हैं जिसमें से 16 हजार 386 सैंपल नेगेटिव तथा 550 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 1125 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले की गौचर लामबगड बदरीनाथ गोविंद घाट की सीमा में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का ट्रू-नेट मशीन टेस्ट एवं एन्टिजन टेस्ट भी किया जा रहा है।