ऊखीमठ! कालीमठ घाटी के विभिन्न गाँवों को जोड़ने वाले स्वीकृत मोटर मार्गों का निर्माण कार्य शुरू न होने से ग्रामीण आज भी यातायात से वंचित रहने के साथ - साथ रोजमर्रा की सामाग्री मीलों दूर पीठ में ढोने को विवश बने हुए है।घाटी के कई गाँवों के यातायात से वंचित रहने के कारण निर्माणाधीन मकानों की लागत कई गुना अधिक बहुत जाती है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता द्वारा लम्बे समय से सभी गाँवों को यातायात से जोड़ने की मांग तो की जा रही है मगर सरकारी हुक्मरानों की अनदेखी के कारण पूर्व में स्वीकृत मोटर मार्गों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। बता दे कि कालीमठ घाटी के निवतर, चिलौण्ड, स्यासू, ब्यूखी व कुणजेठी गाँव के ग्रामीण आज भी यातायात सुविधा से वंचित है, जबकि चौमासी - निवतर 1 किमी मोटर मार्ग 2010 में राज्य योजना, जाल तल्ला - चिलौण्ड 2 किमी 2006 में जिला योजना, कालीमठ - कुणजेठी - ब्यूखी 7:50 किमी 2011 में राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत हो चुके तो है मगर आज तक मोटर मार्गों का निर्माण कार्य शुरू न होने से ग्रामीण अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैैं। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के वक्त ग्रामीणों को बड़ा प्रलोभन तो दिया जाता है मगर जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि सत्तासीन होते ही जनता को दिये गये वादे भूल जाते हैं। सरकारी हुक्मरानों द्वारा ग्रामीणों को लगातार जनता को पूर्व में स्वीकृत मोटर मार्गों का निर्माण कार्य शुरू करने के आश्वासन तो दिये जा रहे मगर मोटर मार्गों का निर्माण कार्य कब शुरू होगा यह पहेली बनी हुई है। प्रधान चौमासी मुलायम सिंह तिन्दोरी का कहना है कि चौमासी - निवतर स्वीकृत मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है ।
प्रधान स्यासू राकेश रावत ने बताया कि पूर्व में स्वीकृत कोटमा - स्यासू मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू न होने से ग्रामीणों को रोजमर्रा की सामाग्री पीठ में ढोने को विवश बने हुए हैं गाँव कब यातायात से जुडेगा तथा कब ग्रामीण का सपना साकार होगा सभी ग्रामीणों को उसी समय का इन्तजार है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कृपाल सिंह राणा का कहना है कि आजादी के सात दशक बाद भी चिलौण्ड गाँव के ग्रामीण यातायात से जुड़ने के सपने देख रहे हैं तथा गाँव के यातायात से वंचित रहने से ग्रामीणों को रोजमर्रा की सामाग्री ढोने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रधान ब्यूखी सुदर्शन राणा, कुणजेठी दिलवर सिंह रावत का कहना है कि विभाग स्तर से हमेशा ग्रामीणों को मोटर मार्ग शुरू करने के आश्वासन दिये जा रहे मगर आज तक पूर्व में स्वीकृत मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा का कहना है कि कालीमठ - कुणजेठी - ब्यूखी मोटर मार्ग की निविदाएं शीघ्र आमन्त्रित होने वाली है तथा अन्य मोटर मार्गों का निर्माण कार्य शुरू करने के सामूहिक प्रयास किये जा रहे है।