पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण, सांसद तीरथ सिंह रावत ने जताया आभार - संजय कुंवर बदरीनाथ

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण,गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जताया आभार


संजय कुँवर बदरीनाथ  


बदरीनाथ : गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की मौजूदगी में बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट(STP) का वीडियो कोंनफ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन लोकार्पण किया गया। बदरीनाथ धाम में यह कार्यक्रम GMVN देवलोक परिसर में आयोजित किया गया है।करीब 18 करोड़ 24 लाख की लागत से बदरी पुरी में दो एसटीपी का निर्माण किया गया है। इनकी क्षमता 10.10लाख लीटर प्रति दिन की है। वर्ष 2018 में इन दोनो STP का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। बदरीनाथ धाम में बहने वाले 5 नालों के गंदे पानी के साथ ही सीवर ट्रीटमेंट किया जाएगा।गुडगाँव की आस्था इनवाइरो इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी कर रही ये निर्माण कार्य। बता दें कि पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गंगा व सहायक नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाने के उदेश्य से केंद्र सरकार द्वारा नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से गंगा स्वछता अभियान के कार्य किये जा रहे हैं।


मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वाकांक्षी परियोजना नमामि गंगे के तहत बदरीनाथ सहित उत्तराखंड में बने सात अन्य सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का वर्चुअल लोकार्पण किया। उक्त परियोजना से करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक मां गंगा अब मैली, दूषित और प्रदूषित नहीं हो पाएगी।
इस दौरान अपने वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने कहा गंगा हमारी आस्‍था और वैभव का प्रतीक है। गंगा की अविरलता जरूरी है। इसके लिए उक्त परियोजना मील का पत्थर साबित होगी। मंगलवार की पूर्वाहन 11 बजे मोक्षदायनी गंगा को निर्मल करने वाले छह बड़े प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री ने लोकापर्ण किया गया।
इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहां की केंद्र सरकार गोमुख से लेकर गंगासागर तक गंगा को अविरल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रही हो इसके लिए विभिन्न प्रोजेक्टों को धरातल पर उतारा गया है। जल्दी ही इसके सार्थक परिणाम भी दिखने शुरू हो जाएंगे।पी एम ने कहा नमामि गंगे मिशन को सिर्फ गंगा  की साफ-सफाई तक ही सीमित नहीं रखा गया है बल्कि इसे देश का सबसे बड़ा और विस्तृत नदी संरक्षण कार्यक्रम बनाया है। सरकार ने चारों दिशाओं में एक साथ काम आगे बढ़ाया। पहला- गंगा जल में गंदा पानी गिरने से रोकने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों का जाल बिछाना शुरू किया। दूसरा- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ऐसे बनाए, जो अगले 10-15 साल की भी जरूरतें पूरी कर सकें।


तीसरा- गंगा नदी के किनारे बसे सौ बड़े शहरों और पांच हजार गांवों को खुले में शौच से मुक्त करना और चौथा- जो गंगा  की सहायक नदियां हैं, उनमें भी प्रदूषण रोकने के लिए पूरी ताकत लगाना।
पीएम ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में गंगा  की निर्मलता को दुनियाभर के श्रद्धालुओं ने अनुभव किया था। अब हरिद्वार कुंभ के दौरान भी पूरी दुनिया को निर्मल गंगा स्नान का अनुभव होने वाला है। सबसे पहले जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी बात रखी। इसके बाद नमामि गंगे की ओर से तैयार की गई शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। इसके पश्चात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया उन्‍होंने कहा कि गंगा सफाई की मेहनत रंग लाई है। प्रधानमंत्री  द्वारा महत्वकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत उत्तराखंड को आज एक बड़ी सौगात दी गयी है, जिसमें देवभूमि उत्तराखंड को  गंगा की निर्मलता अविरलता के उनके भगीरथ प्रयास को धरातल में लाया गया है।