जोशीमठ : नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण देख पालिका प्रशासन ने कसी कमर,कोविड-19 जन जागरुकता अभियान चलाया,मास्क न पहनने पर काटा 500 रुपये का चालान
जोशीमठ क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर अब नगर पालिका परिषद जोशीमठ भी सतर्क हो गया है शहरी विकास मंत्रालय के निर्देश पर पालिका प्रशासन द्वारा आज से नगर के मुख्य बाजार में कोविड - 19 जन जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है। पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश नौटियाल के निर्देशन में चले इस अभियांन के तहत मुख्य बाजार की दुकानों में सामान खरीद रहे ग्राहकों सहित अन्य जगहों पर बिना मास्क पहने दोपहिया वाहन चला रहे युवकों,राहगीरों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया और समझाया गया और दोबारा बिना मास्क पहने बाजार में दिखने पर 500 रुपये का चालन करने की हिदायत भी दे डाली। नगर पालिका जोशीमठ की इस पहल का असर आज से देखने को मिलने लगा है।नगर में बिना मास्क पहने लोगों की संख्या अब कुछ कम होने लगी है।