पैनखंडा संघर्ष समिति के जनक जोशीमठ क्षेत्र को ओबीसी समुदाय का दर्जा दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले एवं जोशीमठ क्षेत्र के कर्मठ जुझारू नेता एवं पूर्व में नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष पद पर रह चुके एवं वर्तमान समय में सहायक शासकीय अधिवक्ता रमेश चंद्र सती जो कि विगत 15 दिनों से देहरादून Hospital में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। भगवान बद्री विशाल इस दुःख की घड़ी में उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की हिम्मत प्रदान करें। पहाड़ रफ्तार परिवार की और से पैनखंडा क्षेत्र के इस कर्मठ सिपाही और शिल्पी जल जंगल जमीन सहित आम जन मानस के चहेते हमराह स्वर्गीय रमेश चन्द्र सती को शत शत नमन और विनम्र श्रधांजलि 💐
जोशीमठ को ओबीसी का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अधिवक्ता रमेश सती का आकस्मिक निधन पर पहाड़ रफ्तार परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि - संजय कुंवर जोशीमठ