ऊखीमठ : जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने केदार घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जन समस्याये सुनी तथा ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। उनके सीमान्त गाँव तोषी आगमन पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों से कहा कि यदि तोषी गाँव यातायात, संचार, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ता है तो गाँव में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाये हैं जिन्हें विकसित कर स्वरोजगार की दिशा में कार्य किया जा सकता है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने सेमी, नारायण कोटी, कोरखी, मैखण्डा, फाटा, शेरसी,बडा़सू, रामपुर , सीतापुर, सोनप्रयाग, त्रियुगीनारायण व सीमान्त गाँव तोषी का भ्रमण कर जन समस्याये सुनी। पूर्व प्रधान सेमी भैसारी कुवरी बर्तवाल ने वाराही देवी मन्दिर में दो सोलर लाइट लगाने की मांग की। प्रधान कोरखी ब्यूग सुनीता देवी ने बताया कि ऑल वेदर रोड़ के कटान से तथा विगत दिनों बरसात के समय गाँव में हुए भूस्खलन से कई मकानों को खतरा बना हुआ है तथा ब्यूग गाँव में बरसात के कारण पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नें विभागीय अधिकारियों से जानकारी मांगी तो विभागीय अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पेयजल योजना की डी पी आर तैयार कर दी गयी है। प्रधान मैखण्डा चांदनी देवी ने बताया कि आल वेदर रोड़ के निर्माण से मुख्य मोटर मार्ग से गाँवों को जोड़ने वाले पैदल क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने पड़ रही है। उन्होंने मैखण्डा गाँव के मध्य महिषमर्दनी देवी को यातायात से जोड़ने की मांग की।
प्रधान तोषी जगत सिंह रावत ने बताया कि तोषी गाँव के चहुंमुखी विकास में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग का सेन्चुरी वन अधिनियम बाधक बना हुआ है। इसलिए गाँव में आज भी यातायात, संचार, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है! गाँव की 63 वर्षीय महिला दर्शनी देवी ने बताया कि यदि तोषी - वासुकी ताल - केदारनाथ पैदल ट्रेक को विकसित किया जाता है तो गाँव में होम स्टे योजना को बढ़ावा मिलने के साथ ही गाँव के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होगे! इस मौके पर लोकेश शुक्ला, हैप्पी असवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राम प्रसाद, गीता राम सेमवाल,मदन मोहन सेमवाल, बिक्रम सिंह रावत, मौजूद थे।