हेमकुंड साहिब में दूसरे दिन 46 श्रद्धालुओं ने टेका मत्था - संजय कुंवर हेमकुंड साहिब

हेमकुंड साहिब : दूसरे दिन 46श्रधालुओं नें गुरुधाम पहुँच दरबार साहिब में टेका मत्था
संजय कुँवर गोविंद धाम घाँघरिया



सिक्ख तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट कल सुबह 10 बजे खुल गए हैं। इसके बाद इस उच्च हिमालयी गुरु धाम में श्रधालुओं की आमद शुरू हो गई है।कोरोना संकट के चलते धीरे-धीरे  संगत रफ्तार पकड़ रही है।श्री हेमकुंड मैनेजमेंट गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट के सीनियर मैनेजर सरदार सेवा सिंह ने बताया की यात्रा के दूसरे दिन 46 तीर्थ यात्री गोविंद धाम से गुरु धाम पहुँचे और 57यात्री कल प्रातः श्री हेमकुंड साहिब रवाना होंगे,कहा की यात्रा में शामिल सभी यात्रियों को गुरुद्वारा कमेटी पूरी तरह से कोविद् 19के नियमों का पालन करा रही है।