संजय कुँवर,मोल्टा,जोशीमठ
जोशीमठ : भूस्खलन से विद्युत लाईन बाधित,एक सप्ताह से अंधेरे के साये में जीनें को मजबूर मोल्टा गाँव के ग्रामीण,
जोशीमठ प्रखंड की सुदूर ग्राम सभा मोल्टा के ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से बिना बिजली के अंधेरे के साये में जीने को मजबूर हैं।दरअसल मोल्टा गाँव के पड़ोसी गाँव सभा गणाई के निकट पिछले दिनों भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने से विद्युत लाईन क्षतिग्रस्त हो गई है।मोल्टा ग्राम सभा के प्रधान विनोद पंवार का कहना है कि इस क्षेत्र में बिजली के दो डबल पोल और दो सिंगल पोल के भूस्खलन की जद में आने से मोल्टा गाँव तक की बिजली सप्लाई करने वाली II kv लाईन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखी है। जिसके चलते मोल्टा गाँव कई दिनों से गुप अंधेरे में है,बिना बिजली ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया की कई बार बिजली की लाईन को दुरस्त करने के लिए बिजली विभागभाग को गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक कोई सुधार नही हुआ है,नही इन बिजली के पोलों को अन्य जगह शिफ्ट किया गया है।और नही गाँव तक बिजली की कोई वैकल्पिक ठोस व्यवस्था तक नही की है,आज उप खंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड जोशीमठ को इस बावत ग्राम प्रधान मोल्टा विनोद सिंह पंवार सहित अन्य ग्रामीणों नें ज्ञापन सौंप गाँव में जल्द बिजली बहाल करने और भूस्खलन क्षेत्र से उक्त पोलों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग भी की है।