देश के लिए युद्ध में शहीद जवानों और कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान आकस्मिक मृत कोरोना पीड़ितों सहित उनकी सेवा करते हुए अपने जान गवाने वाले डॉक्टरों,सभी मेडिकल स्टाफ सफाई कर्मियों पुलिस बल,अधिकारियों सहित चीनी सेना से तिब्बत घाटी में लड़ते हुए शहीद हुए देश के सैनिकों की आत्मा की शांति और उन्हे दिव्य विष्णु धाम गमन हेतु देव स्थानम बोर्ड के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल की निर्देशन में वेदपाठी गणों ने आज पितृ विसर्जन के दिन भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ धाम स्थित अलक नंदा नदी के किनारे ब्रहम कपाल में पिंड जल तर्पण कर भगवान बदरी विशाल से उन सब पुण्य आत्माओं की शांति के लिए कामना की है।
देश के शहीदों व कोरोना काल में ड्यूटी पर आकस्मिक मृत आत्माओं की शांति के लिए ब्रह्म कपाल में तर्पण - संजय कुंवर बदरीनाथ