जनपद चमोली में गुरूवार को 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। इसमें 5 केस गोपेश्वर में, 4 जोशीमठ, 3 देवाल, 2 गैरसैंण, 2 नारायणबगड तथा 2 घाट ब्लाक के मटई गांव में सामने आए। इसके अलावा एक केस चमोली में, एक थराली ब्लाक के सोना गांव तथा एक गौचर फेसलिटी में रह रहे युवक की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य टीम ने सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया है। चमोली जिले में अब तक 487 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। हालांकि इसमें से 326 स्वस्थ्य हो चुके है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सैंपल जांच का दायरा बढा दिया गया है। गोपेश्वर नगर के मुख्य बाजार में गुरूवार को सभी दुकानदारों एवं उनके सहायकों के सैंपल लिए जा रहे है। संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है। गुरूवार को 266 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है। जिले से अभी तक 16110 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है जिसमें से 14527 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 487 की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। जबकि 631 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम जुटी है। जिले की प्रवेश सीमा पर बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का ट्रू-नेट मशीन टेस्ट एवं एन्टिजन टेस्ट भी किया जा रहा है।