भालू ने किया युवती को घायल - संजय कुंवर चमोली

वाँण : लकड़ी लेने गई घंटीधार तोक गई युवती पर जंगली भालू  ने किया हमला,बहादुर राधा खुद भिड़ी खूंखार भालू से 



दरअसल ये मामला ग्राम पंचायत वाँण का है जहाँ आज सुबह 10बजे वाण घंटी धार के उपर कु०राधा पुत्री श्री देव सिंह बिष्ट ग्राम वाँण कैलाश नगर जो की सुबह पेड पर लकड़ी काट रही थी की अचानक दहाड़ते हुए भालू आया और वह भी पेड पर चड  गया और इतने में राधा के पास लकडी काटने की थमयाली थी उसने थमयाली से भालू पर धक्का लगाया। 5मिनॢट तक आपस मे जंग चलती रही तब तक सजूं देबी आयी और उनहोंने भी पत्थर मारे उतने में भालू जोर जोर से चिल्लानें लगा इतने में आवाज सुनकर तब इधर - उधर से राधा के साथी लक्ष्मी बविता देबी बसन्ती आदि सभी साथी दौड़कर आए और राधा की जान बच गई।राधा को इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र थराली ले जाया गया है।