बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन

 देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के जन संगठन ने सोमवार को उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।


जन संगठन के राजेंद्र सिंह नेगी, लखपत सगोई, भगवान कंडवाल, सिद्धार्थ शंकर,  संजय रावत, हरीश चैहान, खिलाप ंिसंह, उत्तम तोपाल का कहना है कि देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती ही चली जा रही है लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उत्तराखंड में हर वर्ष बेरोजगारों की लंबी  कतार लग रही है। डिप्लोमा, डिग्री धारण करने के बाद युवा सड़कों पर घूम रहे है। यहां तक की कई युवा बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या से कठोर कदम भी उठा चुके है। जो कि प्रदेश सरकार के लिए शर्म की बात है। उन्होंने राष्ट्रपति से गुहार लगायी है कि प्रदेश सरकार को निर्देश दिया जाए कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए, स्वरोजगार के लिए चलायी जा रही योजनाओं का सरलीकरण करते हुए ऋण योजना में 40 फीसदी सब्सिडी दी जाए, उत्तराखंड के विभागों में रिक्त तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों को स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित किया जाए, संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाए, मनरेगा में कार्य दिवस बढ़ा कर दो सौ दिन किया जाए, बिजली, पानी के बिल माफ किये जाए।